हॅलो फ्रेंड्स मैं हरीश पाटील आप सबका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है ।
आज हम देखने वाले है हमे घर मैं कोन्सा MCB लगाना चाईये | MCB Selection For Home | घर मैं MCB कितने एम्पियर की लगाए |
हमे घर मैं MCB लगाने के कारण है.
1.शॉर्ट सर्किट से बचने के लिये.
2.हमारी वायरिंग जलने से बाचाने.
3. हमारी कोई उपकरण खराब ना हो.
4. आग लगने से बचने के लिये.
तो दोस्तो हमे घर में हमारे लोड के अनुसार MCB लगानी होती है, उसके लिए हमे हमारे घर के सारे उपकरण की एक लिस्ट बना लेनी चाइए।
जैसे की नीचे दिए गए टेबल की तरह।
इस टेबल के अनुसार हम सब उपकरण की पॉवर रेटिंग निकल ले और उसको मिला ले।
उसके बाद नीचे दिए गए फॉर्मूले के अनुसार उसको अपनी सिंगल फेस वोल्टेज यानी २३० वोल्ट से डिवाइड कर ले ।
करंट = पावर / वोल्टेज
उदाहरण के लिए |
करंट = ४४१० / २३० = १९. १७
तो हमे अब हमारे घर की फुल लोड करंट मिल गई । अब हमें सिर्फ सही MCB का सिलेक्शन करना है।
१९. १७ की तो कोई MCB आती नहीं है।
तोह हमारे ऊपर दिए गए लोड के अनुसार हमें २० AMP या २५ AMP की MCB लगानी उचित रहेगी
जो भी हमारे फुल लोड करंट मिला है उसे १०% ज्यादा रेटिंग की MCB लगाना उचित रहेगा।।।
अब हमे MCB की करंट रेटिंग मिल जाएगी । लेकिन MCB मे एक ही करंट रेटिंग के टाइप भी होते है वो आपको समझना बहुत जरूरी है तो नीचे पूरा आर्टिकल पढ़े।
MCB का कोनसा टाइप लगना चाइए।
MCB के टाइप जैसे की A, B, C, D, K & Z।
तो हमे घर मे B या C टाइप की MCB लगानी चाइए।
इसका ट्रिपिंग करंट दिए गए रेटिंग से ५ से १० गुना होता है।
ध्यान रहे घर मे कभी भी D,K या Z टाइप की MCB ना लगाए।
अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखे।
हमारे यूट्यूब चॅनेल को भी सब्सक्राइब कर ले |
https://www.youtube.com/channel/UCP6AYK812d7TwDaprom9WBQ/about
INSTAGRAM :- https://www.instagram.com/hptechnical93/
No comments:
Post a Comment